Bushfire Cricket Bash: रिकी पोंटिंग के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर का जवाब आपका दिल जीत लेगा
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए खेले जाने वाले चैरिटी मैच का हिस्सा होंगे। रिकी पोंटिंग XI और शेन वॉर्न XI के बीच ये चैरिटी मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श कोच का पद संभालेंगे। इस मैच के जरिए पीड़ितों के लिए फंड रेज किया जाएगा। रिकी पोंटिंग ने इसके लिए सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था, इस ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर का जवाब आपका दिल जीत लेगा।
हाल ही में सोशल मीडिया से जुड़े पोटिंग ने ट्विटर पर लिखा, 'ये कितना अच्छा है कि सचिन तेंदुलकर बुशफायर क्रिकेट बैश में हिस्सा ले रहे हैं, एक मकसद के लिए वो अपना समय दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने कोचिंग देने के लिए सही टीम भी चुनी।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए तेंदुलकर ने लिखा, 'सही टीम चुनी लेकिन उससे भी अहम बात है कि मैंने खास मकसद चुना मेरे दोस्त। उम्मीद करता हूं कि बुशफायर क्रिकेट बैश से ऑस्ट्रेलिया के लोगों और वाइल्डलाइफ को कुछ राहत मिले।'