घर में खेल रहे बच्चे पर पालतू कुत्ते ने बोला हमला

 


घर में खेल रहे बच्चे पर पालतू कुत्ते ने बोला हमला


फरीदाबाद। यदि आपके घर में छोटे बच्चे हैं और कुत्ता पाल रखा है तो सावधान हो जाएं। क्योंकि, पालतू कुत्ते के सामने बच्चों को अकेला छोड़ना बेहद खतरनाक है। शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पालतू कुत्ते ने दो साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर बीके सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण रेफर कर दिया। दूसरा मामला बुधवार को एसजीएम नगर में हुआ। यहां लावारिस कुत्ते ने 60 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया। घायल को बीके सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि उनका दो वर्षीय पुत्र वरुण घर में खेल रहा था जबकि अन्य परिजन दूसरे कमरों में थे। इस दौरान कुत्ते ने वरुण पर हमला कर दिया। उसके हाथ व मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, परंतु वैक्सीन नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। उधर, एसजीएम नगर में दोपहर के समय कमला अपने घर के बाहर बैठी थीं। इस दौरान लावारिस कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। महिला के पैर में कई जगह काट लिया। वह चीखती चिल्लाती घर में घुस गईं। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह बचाया और अस्पताल ले गए।