विदेश यात्रा से लौटे 8 लोगों की जांच, 56 निगरानी में

 


विदेश यात्रा से लौटे 8 लोगों की जांच, 56 निगरानी में


फरीदाबाद। कोरोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए बृहस्पतिवार को 45 डॉक्टरों की टीम ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि डॉ. संजीव तंवर ने डॉक्टरों को जरूरी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया। जिले में कोरोना संदिग्धों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बृहस्पतिवार को विदेश यात्रा से लौटे 8 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। अब स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में 56 लोग हैं।
फरीदाबाद में कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों की समीक्षा बैठक के साथ जरूरी प्रशिक्षण बृहस्पतिवार को हासिल किया। इसमें डॉक्टरों को डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन अनुसार इलाज के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूप्मेंट) पहनने के बारे में सिखाया गया। लैब में किस तरह से काम करें और इलाज में किस तरह की सावधानियां बरतें, किस तरह से कोरोना संक्रमित मरीज को इलाज दिया जाए। मरीज की स्थिति अनुसार उसे कितनी ऑक्सीजन दी जाए, इन सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
--
सिविल अस्पताल में बढ़ाई गई संक्रमण सुरक्षा
बीके सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस पर सुरक्षा गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। मरीजों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर फेस मास्क पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं। सफाई व्यवस्था भी संक्रमण सुरक्षा अनुरूप दुरुस्त रखी गई है। सभी शौचालयों में सफाई के बाद कर्मचारी हस्ताक्षर व उसके बाद पर्यवेक्षक की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। लेबर रूम व ऑपरेशन थिएटर के बाहर मरीज व तीमारदारों को प्रवेश से पहले फेस मास्क व शू कवर पहन कर जाने के निर्देश है। सुविधा के लिए प्रवेश केंद्र पर ही संक्रमण सुरक्षा साधन उपलब्ध करा दिए गए हैं।